अमृत भारत रेलवे स्टेशन के श्रृंखला में सुसज्जित किए गए सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर भीषण ठंड व गलन भरे माहौल में ई-रिक्शा चालकों की अराजकता यात्रियों के लिए दुखदाई साबित हो रही है। रविवार को सुबह 8 बजे के लगभग प्रवेश निकास द्वार का नजरा यात्रियों को परेशान करने वाला रहा। ठीक प्लेटफार्म नंबर एक या दो के मुख्य द्वार के सामने चार-पांच कारों म