मंगलवार की शाम करीब चार बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के दिशा निर्देश पर कुकडु प्रखंड अंतर्गत लेटेमदा गांव में कृषि विभाग आत्मा के तत्वाधान में पीएम किसान एफपीओ योजनाओं से जुड़े हुये 36 असहाय गरीब किसानों के बीच निशुल्क सरसो बीज का बितरण किया गया. इस दौरान बीटीएम हिमांशु कुमार महतो व पीएलवी फागुराम महतो ने किसानों को सरसो खेती के वारे जानकारी दी. त