शिकारपुर तहसील क्षेत्र में घने कोहरे और भीषण सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त,घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर लगे ब्रेक।घने कोहरे से विजुअलिटी सामान्य से भी बेहद हुई कम।वाहन चालकों को अपने वाहनों की लाइट्स जलाकर चलना पड़ रहा है 20 मीटर दूरी तक का भी नहीं दे रहा दिखाई बुजुर्ग और बच्चों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना।