गुरुवार शाम करीब 4 बजे नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बाना गांव के जंगल किनारे एक विशालकाय टस्कर हाथी विचरण करता देखा गया. हाथी की मौजूदगी की खबर फैलते ही बाना, पितकी, चिगड़ीडीह, लायाडीह गावों में दहशत का माहौल बन गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गजराज जामबाद जंगल से उतरकर धीरे-धीरे रिहाइशी इलाकों की ओर बढ़ रहा है. ग्रामीण बताया कि शाम ढलते ही हाथी गांव में घुस