मनिहारी थाना क्षेत्र के महियारपुर सर्विस रोड पर रविवार देर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक आदिवासी युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। आकर्षित ग्रामीणों ने सोमवार को सुबह4बजे तक सड़क जाम रखा। सोमवार के 4 बजे सुबह तक मनिहारी अनुमंडल प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा कड़ी मशक्कत कर आक्रोशित आदिवासियों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया ।