बमोरी: म्याना में चल रही श्री राम कथा का समापन, महिला व पुरुष ले रहे थे भाग, 10 जनवरी को निकलेगी टेकरी
म्याना मे चल रही 15 दिबसीय श्री राम कथा, कथा का आज समापन हो गया है| कथा बचाक कौशिक जी महाराज के मुखारबिंद से कथा का वचन किया गया है इस कथा मे महिला ब पुरुष बड़ चड के भाग लिया है श्री राम कथा का प्रारम्भ 20.12.25 को कलश यात्रा के साथ किया गया यह कथा म्याना चौराह हनुमान मन्दिर पर की जा रही था और इस कथा का समापन 03.01.26 शाम 4: किया जायेगा दामोदर प्रसाद |