रोहतक: भ्रष्टाचार पर कांग्रेस विधायक व सांसद के साथ मेयर राम अवतार बाल्मीकि की जमकर बहस
Rohtak, Rohtak | Nov 21, 2025 रोहतक के जिला विकास भवन में दिशा की मीटिंग में रोहतक के मेयर राम अवतार वाल्मीकि और कांग्रेस के चार विधायक व एक सांसद के साथ तीखी बहस हो गई जिसका वीडियो वायरल हो गया दरसल रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा दिशा की बैठक लेने पहुंचे थे उन्होंने भ्रष्टाचार के एक मामले का जिक्र किया जिसको लेकर रामावतार वाल्मीकि बीच में कुद पड़े तो जमकर बहस हुई।