जहां विभिन्न स्टेशनों पर रेलवे विभाग के द्वारा रेल यात्री की सुविधा को लेकर निरंतर सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। वहीं मिर्जा चौकी रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग एवं वृद्ध जनों के सुविधा को देखते हुए बनाए गए रैंप और लगाए गए रेलिंग बीते दो-चार दिन के अंदर ही टूट गया। जिससे पुनः वृद्ध एवं दिव्यांगजन रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।