नैनपुर थाना अंतर्गत ग्राम डिठौरी परसवाड़ा निवासी शैलू यादव पिता चौबे लाल यादव 22 वर्ष अपने दोस्तों के साथ तेलंगाना काम करने गया हुआ था। जिसकी पिछले दिनों मौत हो गई। शव को डिठौरी लाया गया। लेकिन परिवार वालो ने शंका के आधार पर नैनपुर थाने में जानकारी देते हुए पोस्टमार्टम की बात की। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया एवं रिपोर्ट के बाद कार्यवाही की जाएगी।