पुलिस कमिश्नरेट आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में सराहनीय पहल के तहत आपसी मतभेदों के चलते अलगाव की कगार पर पहुंचे 12 दंपत्तियों का कुशल काउंसलर्स द्वारा परामर्श कराया गया। संवाद और समझ के माध्यम से पति-पत्नी ने मतभेद भुलाकर साथ रहने का संकल्प लिया, जिससे परिवार टूटने से बचे और बच्चों व परिजनों का भविष्य सुरक्षित हुआ।