सैदाबाद चौकी क्षेत्र के बिंदा में मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे एक बोलेरो वाहन वाराणसी की ओर जा रहा था। इसी दौरान अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बोलेरो सवार दो व्यक्तियों को चोटें आईं। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल भेजा।