शाहपुर: शाहपुर के भौंरा में तेंदुए का आतंक, बच्चों की हालत गंभीर, भोपाल रेफर, वन विभाग पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
रविवार शाम करीब 6 बजे शाहपुर के भौंरा में बच्चों पर तेंदुए के हमले से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हमले में घायल बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद जब सोमवार को वन विभाग की टीम गांव पहुंची, तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।