बलियापुर रानी रोड गोलमारा काली मंदिर के पास मंगलवार की दोपहर 3:00 बजे बाइक एवं कार के आमने-सामने भीड़त हो जाने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उनके पैरों में चोट आई है वह जामाडोबा का रहने वाला है। लोगों ने उसे ऑटो में बैठकर SNMMCH धनबाद इलाज के लिए भेज दिया गया इधर। बलियापुर पुलिस ने बाइक व कार को जब्त कर थाना ले आई। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है