सहजनवा: गीडा में राशन मांगने पर महिला से मारपीट, गेहूं देने से मना करने पर कोटेदार ने पीटा, केस दर्ज; आरोपी गिरफ्तार
गीडा थाना क्षेत्र के खरैला गांव में राशन मांगने पर एक महिला की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला ने अपने हिस्से का गेहूं मांगा तो कोटेदार ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी कोटेदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।