राष्ट्र कथा के समापन के दूसरे दिन शुक्रवार 1 बजे सद्गुरु रितेश्वर महाराज सांसद करण भूषण सिंह और गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह के साथ परसापुर स्थित नेशनल शूटिंग रेंज पहुंचे। यहां सांसद ने शूटिंग रेंज की जानकारी दी। रितेश्वर महाराज ने बंदूक थामकर चार राउंड फायरिंग की। इस दौरान करण भूषण सिंह का बेटा भी मौजूद रहा और उन्होंने बंदूक पकड़ने की विधि समझाई।