कटनी नगर: वन विभाग ने फरार सपेरे को किया गिरफ्तार, मुलाहजे के बाद भेजा जेल
वन विभाग ने एक फरार सपेरे हिरमत नाथ जो कटंगी खुर्द एनकेजे का निवासी है गिरफ्तार किया है। आज गुरुवार दोपहर 2 बजे वनकर्मी आरोपी सपेरे को मुलाहजा कराने जिला अस्पताल लेकर पहुँचे इस प्रकिया के बाद उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी सपेरे हिरमत को एक टोकरी में सर्प लिए हुए स्थानीय नागरिको ने पकड़ा था। फरार हो गया था। जिस पर वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई थी।