रीवा: मौत के साए में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर मासूम, जर्जर स्कूल भवन दे रहा बड़े हादसे को दावत मध्य प्रदेश में शिक्षा के अधिकार और बेहतर बुनियादी ढांचे के दावों की पोल रीवा जनपद क्षेत्र के जोन्ही गाँव से सामने आई एक तस्वीर खोल रही है। यहाँ के शासकीय विद्यालय का भवन इस कदर जर्जर हो चुका है कि विद्यालय अब शिक्षा का मंदिर नहीं, बल्कि बच्चों के लिए काल का घ