घाटशिला: घाटशिला थाना क्षेत्र के काशीदा पंचायत में ट्रैक्टर पलटने से एक नाबालिग की मौत
घाटशिला थाना क्षेत्र के काशीदा पंचायत अंतर्गत प्रेमनगर टोला के समीप ट्रैक्टर पलटने से एक नाबालिग सबर किशोर की मौत मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे गया था। घटना के संबंध में गहनडीह गांव निवासी मृतक नाबालिक सबर के बड़े भाई 19 वर्षीय चेपा सबर ने बताया कि लाल्टु गोराई का ट्रैक्टर पर राजेश सबर के साथ सुबह गया था। सूचना मिला की ट्रैक्टर पलट जाने से ट्रेक्टर के नीचे दबा।