अगर आप रोज़ ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत ज़रूरी है 🚆 भारतीय रेलवे ने UP के लिए 2026 का नया टाइमटेबल जारी कर दिया है— ✔️ ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी ✔️ लंबे स्टॉपेज कम होंगे ✔️ भीड़ और लेट होने की समस्या घटेगी ✔️ यात्रियों को मिलेगा ज्यादा आराम रेलवे का फोकस अब साफ है — कम समय, बेहतर सफर! आप किस रूट से यात्रा करते हैं? क्या आपकी ट्रेन का टाइम बदला है? 👇 कमेंट में बताइए