फतेहपुर: बरोट में एक निजी स्कूल की बस के पीछे स्कूटी ने मारी टक्कर, तीनों स्कूटी सवार गंभीर घायल
जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर पड़ते बरोट में सुबह 11 बजे एक निजी स्कूल की बस के पीछे एक स्कूटी ने जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण तीनो स्कूटी सबार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हे तुरंत च फतेहपुर पहुंचाया गया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी अनुसार रेहन स्थित एक निजी स्कूल की बस बरोट स्थित पेट्रोल पम्प के पास गुजर रही थी कि स्कूटी ने पीछे टक्कर मार दी.