औरंगाबाद पुलिस द्वारा दाउदनगर के चौरम खेल मैदान पर आयोजित पुलिस पब्लिक क्रिकेट लीग के चौथे दिन सोमवार को 11:00 बजे से दो मैच खेले गए।दाउदनगर एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। पहले मैच में गोह थाना की टीम ने उपहारा की टीम को और दूसरे की मैच में देवकुंड की टीम ने बंदेया थाना की टीम को हराया।