बड़वानी की कृषि उपज मंडी में रविवार को सौंफ की बंपर आवक हुई। करीब 100 बोरी से अधिक सौंफ मंडी पहुंची, लेकिन किसानों को पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कम भाव मिले। इससे किसानों में नाराजगी देखी गई। व्यापारियों ने कम भाव का कारण सौंफ की गुणवत्ता में कमी बताया। मंडी प्रशासन के अनुसार, रविवार को सौंफ की सर्वाधिक आवक दर्ज की गई।सौंफ के भाव 80 से 90 रूपए तक रहे।