रानी: चलती कार में लगी आग, कार बनी आग का गोला, कार सवारों ने भागकर बचाई जान, शादी समारोह में जा रहे थे
Rani, Pali | Nov 25, 2025 रानी के उपखण्ड के राबड़िया ओर आकडावास सड़क मार्ग पर अचानक चलती कार में आग लग गई कार में बैठे सवारों के होश उड़ गए जैसे ही आग को देखा तो कार के चालक ने तुरंत कार को ब्रेक लगाकर कार को रोक सड़क के किनारे रोक दिया चालक व कार सवार तुरंत फाटके खोलकर भाग कर जान बचाई ।