मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के परवा नवटोल चौक पर भीषण ठंड को देखते हुए लायंस क्लब एवं मुरलीगंज के लायंस क्लब फेमिना ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में 9 जनवरी की 11:00 बजे दिन में अलाव की व्यवस्था की गई जिस राह चलते लोग गरीब लाचार बेबस लोगों को आलो से जान माल की काफी राहत मिली गरीब लोगों ने अलाव सेकने के बाद लायंस क्लब को तहे दिल से आभार व्यक्त किया