बदायूं के थाना कादरचौक क्षेत्र के बिचौला गांव में तंत्र विद्या करके एक तांत्रिक एक महिला को ले जाने की कोशिश कर रहा था और अपनी तंत्र विद्या से पूजा पाठ करने लगा। जब ग्रामीणों को पता लगा। तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और और उसकी पिटाई कर दी। तभी ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी और पिटाई कर तांत्रिक को पुलिस के हवाले कर दिया।