कटनी जिले के रीठी थानांतर्गत ग्राम गोदाना टोला मे गोविन्दी पटेल के घर के आगे प्रमोद प्रधान पिता मथुरा प्रसाद प्रधान उम्र 40 साल को आरोपी आकाश पटेल निवासी ग्राम टोला गोदाना ने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक मोटरसायकल चलाकर टक्कर मार दी, जिससे गोविंद घायल हो गया पुलिस ने आज शनिवार दोपहर करीब 1 बजे धारा 281,125(ए) बीएनएस 184 मो. व्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया