जनपद के मिश्रीख इलाके में रहने वाले व्यक्ति अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर मैगलगंज जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने सड़क पर बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दूसरे व्यक्ति का उपचार जारी है। मामले में मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।