पाटी: ग्राम ओसाडा में 55 वर्षीय व्यक्ति कुएं में डूबा, पैर फिसलने से हुई दुर्घटना, पुलिस ने मर्ग कायम किया
Pati, Barwani | Nov 15, 2025 पाटी थाना क्षेत्र के ग्राम ओसाड़ा स्कूल फलिया निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति दलसिंग पिता इमराल (55) पड़ोसी के कुएं के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। शव का पीएम परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौपा।पुलिस मामले की कर रही जांच।