मंगलवार को दोपहर 1 बजे ग्राम जामुनिया में 22 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से AU उद्योगिनी कार्यक्रम अंतर्गत व्यवसाय का शुभारंभ किया गया। इन दुकानों में किराना स्टोर, टेलरिंग और मैचिंग सेंटर, ब्यूटी पार्लर, आटा-चक्की, कॉस्मेटिक व्यवसाय आदि शामिल हैं। एयू उद्योगिनी सक्षम प्रोजेक्ट के तहत AU स्मॉल फाइनैन्स बैंक और प्योर इंडिया ट्रस्ट ने यह पहल की है।