महोबा जिले में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक महोबा प्रबल प्रताप सिंह ने थाना खरेला क्षेत्र के संवेदनशील ग्राम कुडार, बल्लाय, चन्दौली, जरौली, तिसौनी और दबका की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पाँच पाटे मंदिर के पास प्रस्तावित पुलिस चौकी का स्थलीय निरीक्षण किया।