फतेहपुर जनपद के खजुआ कस्बे के ब्लॉक मुख्यालय के बगल में स्थित दिव्य जलपान एवं स्वीट हाउस नाम की कैंटीन में गुरुवार व शुक्रवार की मध्य रात को बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें कैंटीन में रखा फ्रिज, वाई-फाई कैमरा, एलसीडी व अन्य तमाम सामान सहित लगभग डेढ़ लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जल गई। शुक्रवार की भोर पहर 4 बजे दुकान मालिक को जानकारी हो पाई।