मध्यप्रदेश के बड़वाह मे पौष माह की अमावस्या पर शुक्रवार को नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा तट पर शीत लहर की ठंडी मे बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने पहुंचकर मां नर्मदा में आस्था की डुपकी लगाई व दानपुण्य किया।पंडित गिरजा शंकर अत्रे ने सुबह ग्यारह बजे बताया हिन्दू धर्म में अमावस्या तिथि को विशेष महत्व दिया गया है। खासकर जब यह पौष मास में आती है।