समस्तीपुर नगर थानाक्षेत्र के बहादुरपुर मोहल्ला वार्ड 21 स्थित बूढी गंडक नदी के नचारी झा घाट के समीप ढाब में एक महिला का शव मिला. शुक्रवार दोपहर जब घटनास्थल् के आसपास खेलकूद कर रहे बच्चे पतंग पकडने के लिए ढाब में जंगल के अंदर गए, तो वहां शव देखकर आसपास के लोगों को बताया. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. घटनास्थल पर लोगों की भीड एकत्रित थी. इस दौरान सूच