बदायूं के थाना अलापुर क्षेत्र के बमनी गांव का रहने वाला 18 वर्षीय राजू पुत्र सोहन पाल खेतीबाड़ी का कार्य करता है। साथ में पढ़ाई भी करता था। कल गुरुवार को 3:00 बजे राजू अपने खेत पर जा रहा था कि अचानक आवारा सांड ने उस पर हमला बोल दिया और उसे पटक पटक कर घायल कर दिया। वमुश्किल ग्रामीणों ने राजू को बचाया। तो परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। उसकी मौत हो गई।