घनघोर कोहरे के कारण रैपुरा–शाहनगर मार्ग पर सोमवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। मलघन तुल्ला के बीच रैपुरा से पवई की ओर जा रही नगायच बस सामने से आ रहे धान से लदे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसा सुबह करीब 8 बजे उस समय हुआ, जब क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था और दृश्यता बेहद कम थी।मलघन से जनपद पंचायत सदस्य अनिल कुमार द्विवेदी उर्फ मोनू ने हादसे का वीडियो साझा किया