घंसौर: घंसौर के मुख्य बाजार में दिन में कई बार लगता है जाम
Ghansaur, Seoni | Nov 16, 2025 घंसौर के मुख्य बाजार में दिन में कई बार लगता है जाम आज भी रोजाना की तरह 16 नवंबर दिन रविवार को लगा जाम आमजन हो रहे परेशान, ग्राम पंचायत एवं प्रशासन नहीं दे रहे ध्यान घंसौर नगर की सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण और दो पहिया चार पहिया वाहनों के जमाबड़े के कारण बाजारों में रोजाना दिन भर में 10 से 12 बार जाम लगने के हालात बन रहे हैं। ऐसी स्थिति में पैदल राहगीरों से ल