भुरकुंडा के गुरुद्वारा रोड स्थित हनुमान मंदिर परिसर में पिछले कई महीने से खराब पड़ा चापानल आखिरकार मरम्मत के बाद फिर से मंगलवार को 2:00 बजे चालू कर दिया गया। चापानल खराब रहने के कारण आसपास के दुकानदारों के साथ-साथ मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। चापानल के बन जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है।