मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र के मानिकपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान भर्राही थाना क्षेत्र के मदनपुर मतनाजा निवासी सत्तो यादव (70) के रूप में हुई है। उनकी लाठी, चप्पल और कुर्ता पास में पड़े मिले। कुर्ता में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी।