बख्शी का तालाब: सामान खरीद रहे युवक की बाइक हुई गायब, पुलिस ने दर्ज किया केस और चोर की तलाश में जुटी
लखनऊ के रुस्थाना बी.के.टी. निवासी सुनील कुमार की मोटरसाइकिल अनाज बाजार के पास से चोरी हो गई। पीड़ित के अनुसार, 17 अक्टूबर 2025 को लगभग 3 बजे उन्होंने अपनी बाइक (UP32 HQ 6141, पैशन प्रो) खड़ी कर सामान खरीदने गए थे। लौटने पर बाइक मौके से गायब मिली। पीड़ित ने बाइक की काफी तलाश की गई, पर कोई सुराग नहीं मिला।