मनगवां: मनगवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 1,31,111 पुरुष तथा 1,18, 852 महिला मतदाता 26 अप्रैल को करेंगे मतदान
26 अप्रैल को मनगवा विधानसभा अंतर्गत 131111 पुरुष मतदाता तथा 118852 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। बता दें कि 26 अप्रैल को प्रातः 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा। मतदान ईवीएम से कराया जाएगा। इसमें मतदान के बाद मतदाता 7 सेकंड की अवधि तक अपनी पुष्टिकरण पर्ची देख सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा मनगवा विधानसभा में 131111 पुरुष मतदाता है।