सीआईएसएफ मैदान पर शुक्रवार को अखिल भारतीय टीम 20 लैदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के दोनो सेमिफाईनल मैच खेले गए। जम्मू कश्मीन और एनसीए नागपुर अपने मैच हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। वीटीसीए नागपुर और बैतूल की टीम का मुकाबला फाईनल मे होगा। शुक्रवार को पांच बजे पुरस्कार का वितरण किया गया।पहला सेमीफाईनल मैच वीटीसीए नागपुर विरुध्द जम्मू कश्मीर के मध्य खेला गया ।