जोकहाट प्रखंड सहित पूरे जिले में कड़ाके की ठंड ने शीतलहर का रूप ले लिया है। तीन दिन की राहत के बाद एक बार फिर ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। कुहासा और सर्द हवा के कारण सुबह से ही जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आया। शहर से लेकर गांव तक लोग अलाव, हीटर के सहारे ठंड से बचाव कर रहे हैं। सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है और कोहरे के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है।