थाना गभाना पुलिस के अनुसार खैर थाना क्षेत्र के गांव बिसारा निवासी अरविंद अपने साथी बल्लू के साथ रविवार शाम को करीब छह बजे बाइक से सोमना से गांव लौट रहे थे। तभी गभाना क्षेत्र में सोमना-खैर मार्ग पर हीरापुर पुल के पास दूसरी बाइक सवार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार अरविंद व बल्लू गंभीर रूप से घायल हो गये।