नगर के बोकराटा रोड पर निर्माणाधीन नवीन SBI की शाखा में अचानक धुंआ फैलने लगा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी रामदास यादव व तहसीलदार बबली बर्डे टीम के साथ मौके पर पहुँचे। लेकिन बैंक की ओपनिंग नही होने से बैंक के दरवाजे पर ताले मिले। इसके बाद बैंक के अधिकारियों को सूचना देकर बुलाया। अंदर की आग पर प्रेसर पानी से काबू पाया। लाखो ₹ के नुकसान का आकलन।