हरिद्वार: सिडकुल में सार्वजनिक स्थानों और होटल-ढाबों पर खुलेआम शराब पीना पड़ा भारी, पुलिस ने 42 लोगों को पकड़कर काटे चालान
सिडकुल क्षेत्र में खुलेआम शराब पीकर हुड़दंग मचाना 42 लोगों को भारी पड़ गया। लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेकर पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों, होटल और ढाबों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान खुलेआम शराब पी रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। इसके बाद 42 लोगों को पकड़कर थाने गया जहां सबके चालान काटे गए। दोबारा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की कार्रवाई की हिदायत दी।