नावानगर: सिकरौल लख के पास छठ घाट बनाने गए किशोर का शव बरामद, पैर फिसलने से हुई थी घटना
नावानगर प्रखंड के मनहथा गांव में सोमवार की दोपहर 3 बजे डूबे किशोर का शव मंगलवार की रात्रि 10 बजे सिकरौल लख के समीप से बरामद किया गया। थानाध्यक्ष कुसुम कुमार केशरी ने बताया कि शव को बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जिसके बाद आगे की कारवाई की जा रही है।