कटनी नगर: मालगाड़ी से टकराकर रेलवे गैंगमैन की घटनास्थल पर मौत, एनकेजे क्षेत्र की घटना
एनकेजे थाना अंतर्गत सी-केबिन के पास आज गुरुवार दोपहर 12 बजे डियूटी कर रहें रेलवे कर्मचारी की असावधानी बस ट्रैक से आ रही मालगाड़ी से टकराने के कारण मौत हो गई सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई जिसके बाद मृतक के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल के पीएम हाउस लाया गया। जीआरपी पुलिस ने इस घटना को जांच में लिया है। रेलवे गैंगमैन रविन्द्र बहादुर दुबे 47 वर्ष की मौत हुई है।