सोहागपुर: 'मिनी ब्राजील' विचारपुर में जर्मन कोच के आने से फुटबॉल क्रांति की शुरुआत, ASP ने किया स्वागत
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले का मिनी ब्राज़ील कहलाने वाला विचारपुर गाँव एक बार फिर राष्ट्रीय सुर्खियों में है। जर्मनी के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब FC Ingolstadt 04 के अनुभवी कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ सोमवार की सुबह 11 बजे लगभग विचारपुर पहुँचे, जहाँ फुटबॉल ग्राउंड पर उनका भव्य स्वागत किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।