बेगू क्षेत्र के रायता रूढ़गढ़ बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित की जा रही कथा में भगवान देवनारायण का जन्मोत्सव मनाया गया शनिवार शाम 5:00 बजे मिली जानकारी। रायता ग्राम पंचायत के रूढ़गढ़ बालाजी मंदिर परिसर आयोजित की जा रही देवनारायण भगवान की कथा के तीसरे दिन देवनारायण भगवान के जन्मोत्सव की जीवंत झांकी बनाई गई। इस अवसर पर झोली फैलाकर 18500 की राशि एकत्रित की गई।