सवायजपुर: पाली में भीषण ठंड के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त, नगर पंचायत ने बढ़ाए अलाव, बाजार में पसरा रहा सन्नाटा
पाली में भीषण ठंड के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। घने कोहरे और शीतलहर के कारण लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में। तापमान लुढ़ककर 6 डिग्री पर पहुंच गया है, जिससे फसलें भी प्रभावित हुई हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष रिजवान खान ने अलाव की संख्या बढ़ाने और दिन व शाम को अलाव निश्चित स्थानों पर डालने के निर्देश दिए हैं।